वो तीन गलतियां, जिनकी वजह से फैल रहा है Black fungus


Covid 19 की सेकंड लरह के साथ ही अब जिस घातक बीमारी की चर्चा हो रही है वह है Black fungus ।   ब्लैक फंगस Black fungus यह वह बीमारी है जिसकी वजह से व्यक्ति के आंखें और जबड़े तक निकालने पड़ जा रहें हैं।  यही नहीं यही ब्लैक फंगस Black fungus  जब व्यक्ति के दिमाग में पहुंच जाता है तो यह जानलेवा साबित होता है। 

  खास कर Black fungus जैसी ना मुराद इस बीमारी का शिकार वह लोग हो रहे हैं जो Covid 19 यानी कोराना संक्रमण से जीवन की जंग जीत चुके हैं।  इनमें भी Black fungus  उन कोराना योद्धाओं के लिए घातक साबित हो रहा है, जिन्हें जीवन रक्षक उपकरण ऑक्सीजन पर वेंटेलेटर पर रखा गया है। आइए जानते हैं क्या हैं वह तीन गलतियां जिनकी वजह से Black fungus हो रहा है-

पहली गलती-  ऑक्सीजन को नमी देने वाला कंटेनर का पानी का साफ न होना

दूसरी गलती-  असुरक्षित तरीके से लंबे समय तक ऑक्सीजन का दिया जाना

तीसरी गलती-  Covid 19 के उपचार में स्टेरॉयड का सही समय न देना या जल्दी देना

Black fungus  के लक्षण दिखें तो तुरंत लें डॉक्टरी सलाह

ब्लैक फंगस Black fungus के यदि लक्षण दिखाई दे तो बिना किसी देर के तुरंत नाक, कान गले यानी ENT डॉक्टर की सलाह लें।  बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक, एंटीफंगस और स्टेरॉयड दवाइयों का सेवन न करें।

दोस्तों  इस  पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करें।